For the two lakh population of West Pakistan refugees, Valmiki Dalits of Punjab and Gurkhas, living in the Jammu division of the Union Territory of J&K for the past seven decades, the new domicile rules, granting them permanent resident status with full voting rights, have truly changed their lives. <br /><br />70 साल से शरणार्थियों के रूप में जीवन काट रहे वेस्ट पाकिस्तानी रिफ्यूजी यहां अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में इनकी संख्या करीब 1 लाख के आसपास है। ये वो लोग हैं जो कि भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद जम्मू-कश्मीर में वापस लौट आए थे। अपने अधिकारों के लिए लंबे वक्त से तमाम मोर्चों पर संघर्ष करने वाले इन लोगों को अब जम्मू-कश्मीर में स्थायी निवासी होने के सर्टिफिकेट से लेकर सरकारी नौकरियों तक का लाभ मिल सकता है। <br /><br />#JammuKashmir #DomicileRules #KashmiriDalit #PakistaniRefugees